बड़े अरसे बाद वो मिल गए उसी चौराहे पर टपरी के कोने में सिगरेट जलाए होते थे निकलेंगे अभी हम बस इसी रास्ते से उन चाय के न जाने कितने बकाए होते थे हर रोज़ फेंक देते थे वो अध बुझी सी बातें कोई देख लेगा तो क्या हो और हर रोज़ फिर जला लेते थे ख़ुद-बुनी यादें के एक रोज़ कह ही दे तो क्या हो बड़े अरसे बाद वह मिल गए उसी कुर्ते में होली के दाग छुड़ाए होते थे लटकती थी एक जेब उनकी माचिस से ना जाने कैसे ऐब लगाए होते थे बड़े अरसे बाद वो मिल गए उसी चौराहे पर टपरी के कोने में, सिगरेट जलाए होते थे.. Himadri 14/01/2021 @himmicious
Explore the stages of relationship, from the first stupid laughter of infatuation to the quiet strength of letting go - find poetic portraits with vibrant imagery, where the desire for love evokes smoky comfort of Laphroaig brown colour with a hint of green in someone's eyes Expect verses that explore the beauty of finding yourself in someone's imperfections just like the flawed moon and everything else that lie in between.